IND vs SA : Sunil Gavaskar makes big statement on Rohit Sharma ahead of Test series|वनइंडिया हिंदी

2019-09-21 181

Sunil Gavaskar made a big statement on Rohit Sharma ahead of three match Test Series. Talking with India Today Gavaskar Said that Rohit Sharma can succeed as Test opener if he tightens his defence. Gavaskar said Rohit needs to make good use of the opportunity against South Africa.


2 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरिज शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरिज के लिए टीम इंडिया ने केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को बतौर ओपनर मौका दिया है. मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएँगे.

# SunilGavaskar #RohitSharma #INDvsSA